
जांजगीर-चांपा। सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना 7 सितंबर की रात करीब 9 बजे मंझली तालाब चांपा इलाके की है। पुलिस ने आरोपी महिला दुर्गा बडाईक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तकिया जब्त किया गया है।
प्रार्थी संजय थवाईत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उसका जीजा सोमराज बडाईक 7 सितंबर की शाम शराब के नशे में घर आया और पत्नी पर चरित्र शंका करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। उस वक्त प्रार्थी ने विवाद शांत कराया, लेकिन रात करीब 9 बजे आरोपी महिला ने बताया कि पति फिर से मारपीट कर रहा है और इसी परेशानी में उसने तकिये से गला दबाकर हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर प्रार्थी मौके पर पहुंचा तो सोमराज कमरे के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमनी सिदार को सूचना दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने महिला आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया।