छत्तीसगढ़

Crime : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर युवती से बार-बार दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नागपुर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय पीड़िता और आरोपी प्रशांत अनिल मराठे की जान-पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच नियमित चैटिंग होने लगी और आरोपी ने धीरे-धीरे युवती का भरोसा जीत लिया। शादी का वादा करते हुए वह उसे कपिलनगर इलाके में ले गया और उसकी मर्ज़ी के खिलाफ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

पुलिस के मुताबिक, जब पीड़िता ने बार-बार शादी की बात की तो आरोपी उसे टालने लगा। आखिरकार परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही कपिलनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रशांत मराठे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button