Blog

Crime : आँगन में मिला पति-पत्नी का खून से सना शव, दंपति की बेरहमी से हत्या — इलाके में मची सनसनी

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंड्रा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि भेंड्रा के आश्रित ग्राम कपाटडेरा में एक दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे गुरुवार सिंह राठिया (उम्र 35 वर्ष, पिता गौटिया राठिया) और उनकी पत्नी मनीषा राठिया (उम्र 30 वर्ष) अपने घर में थे। देर रात दोनों की लाश घर के आँगन में खून से लथपथ हालत में पाई गई। शव के आसपास खून के छींटे बिखरे पड़े थे, जिससे स्पष्ट होता है कि घटना बेहद निर्दयता से अंजाम दी गई।

घटना की सूचना ग्राम भेंड्रा के सरपंच हेम सिंह राठिया और कोटवार द्वारा घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि दो लोगों द्वारा मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button