छत्तीसगढ़

CMS-03: खराब मौसम के बावजूद ISRO ने CMS-03 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया

श्रीहरिकोटा। Successfully launches CMS-03: 2 नवंबर 2025 को ISRO ने खराब मौसम के बावजूद बड़ा कमाल कर दिखाया। घने बादल, तेज हवाएं और बारिश की आशंका होने के बाद भी LVM3-M5 रॉकेट ने CMS-03 (GSAT-7R) सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया।

यह भारत का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट (4410 किग्रा) है, जो अब नौसेना के लिए समुद्री इलाकों में सुरक्षित संचार और निगरानी को और मजबूत करेगा।

मौसम खराब था, फिर भी मिशन सफल

लॉन्च में देरी हुई क्योंकि मौसम लगातार खराब था। लेकिन जैसे ही थोड़ी सुरक्षित विंडो मिली, LVM3 ने उड़ान भरी और सिर्फ 50 मिनट में सैटेलाइट को उसकी सही कक्षा में पहुंचा दिया।

CMS-03: नौसेना की नई ताकत

  • हिंद महासागर में मजबूत सिग्नल देगा
  • जहाजों, पनडुब्बियों और ऑपरेशन सेंटर्स को तेज और सुरक्षित कनेक्शन मिलेगा
  • पूरी तरह भारत में बना हाई-टेक सैटेलाइट

ISRO चीफ का बयान

ISRO चीफ डॉ. वी. नारायणन ने कहा: “मौसम ने साथ नहीं दिया, लेकिन हमारी टीम ने हार नहीं मानी। LVM3 ने फिर देश को गौरवान्वित किया।”

देश में खुशी

प्रधानमंत्री और नौसेना ने मिशन की सफलता पर ISRO टीम को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button