Blog

Chhattisgarh : सड़क पर फिर बिखरा दर्द, तेज रफ्तार ट्रेलर ने 19 गायों को रौंदा 

जांजगीर चांपा। हमने तो सुना था तरक्की के बाद पता बदलता है लेकिन यहां मरने के बाद ठिकाना बदलता है पहले भूख से मरे अब ट्रेलर से कुचले गए गायों की किस्मत नहीं बदली बस मौत का पता बदल गया। जांजगीर-चांपा के अमरताल गांव के पास एक ट्रेलर ने 19 गायों को रौंद दिया। लाशें सड़क पर बिखरी रहीं, खून और मिट्टी में लथपथ। लेकिन इस घटना के 18 घंटे बाद भी किसी जनप्रतिनिधि ने न तो वहां पहुंचने की जहमत उठाई, न ही सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने की औपचारिकता निभाई।

Related Articles

Back to top button