Blog

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है. वहीं 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधि में लगातार कमी होने की आशंका है.

प्रदेश में बीते 24 घंटे में अमलीपदर और बलौदा बाजार में सर्वाधिक 10 सेमी बारिश हुई, जबकि मंदिर हसौद और मैनपुर में 9 सेमी वर्षा दर्ज की गई. बिल्हा, खरोरा और पलारी में 8 सेमी, वहीं बागबाहरा, सुहेला, महासमुंद, गरियाबंद और आरंग में 7 सेमी बारिश हुई. धनोरा, नेरहरपुर और माना-रायपुर एयरपोर्ट में 6 सेमी वर्षा दर्ज की गई. पेंड्रा रोड, करपावंड, बेलरगांव, पथरिया, पिथौरा, केशकाल, राजिम, भाटापारा, माकड़ी, बकावंड, कोमाखान, नगरी और देवभोग में 5 सेमी बारिश हुई. इसके अलावा सरोना, बड़ेराजपुर, लाभांडीह, सुकमा, कुरुद, बसना, गोबरा नवापारा, कांकेर, तिल्दा, पाटन, लवन, धरशिवा, गिधौरी टुंड्रा, रायपुर और तखतपुर में 4 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि कई अन्य स्थानों पर 3 सेमी से कम बारिश दर्ज की गई.

Related Articles

Back to top button