
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। SP कार्यालय से मिले जानकारी के अनुसार पांच थाना प्रभारी का तबादला किया गया है।
- निरीक्षक मोरध्वज देशमुख : प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर।
- निरीक्षक संतलाल आयाम : थाना प्रभारी बगीचा से सायबर सेल जशपुर।
- निरीक्षक गौरव पांडेय : रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी बगीचा।
- निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार : रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी कांसाबेल।
- निरीक्षक अमित तिवारी : रक्षित केंद्र जशपुर से सायबर सेल जशपुर।




