छत्तीसगढ़

CG में रील बनाने के लिए युवक ने मालगाड़ी के सामने की स्टंटबाज़ी, लोको पायलट ने बचाने के लिए लगाया इमरजेंसी ब्रेक

 कोरबा : सोशल मीडिया पर रील्स के चक्कर में जान जोखिम में डालने का एक और मामला सामने आया है। कोरबा जिले के सुनालिया मार्ग स्थित नहर पुल पर एक युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने खतरनाक स्टंट किया। युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ा और ट्रेन के आते ही आखिरी क्षण में ट्रैक से हट गया। इस खतरनाक करतब के चलते ट्रेन के पायलट को आपातकालीन ब्रेक लगानी पड़ी।

घटना रेलवे फाटक से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जहां खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और रेलवे पुलिस ने युवक की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

युवक की उम्र करीब 18 साल

मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो करीब तीन दिन पुराना है और युवक की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है। वह शारदा विहार क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस तरह के जानलेवा स्टंट के खिलाफ आवाज उठाई है और युवाओं से ऐसा न करने की अपील की है।

पुल से नहर में कूदने की भी करते हैं कोशिश

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका स्टंटबाजों का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ युवक चलती ट्रेन के सामने दौड़ने के अलावा पुल से नहर में छलांग भी लगाते हैं, जिससे गंभीर हादसों की आशंका बनी रहती है। यदि ज़रा भी चूक होती, तो इस बार युवक की जान भी जा सकती थी।

रेलवे पुलिस जुटी जांच में

घटना के वक्त मौजूद लोग युवक की हरकत देखकर दंग रह गए। फिलहाल रेलवे पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

रेलवे विभाग ने दोहराया है कि इस तरह के स्टंट न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि जानलेवा भी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए ऐसी हरकतें करने से बचें।

Related Articles

Back to top button