Blog

CG : बाप ने फांसी लगाकर दी जान, इधर गम में बेटे ने खाया जहर, दोनों की मौत

फरसगांव।  छत्तीसगढ़ के फरसगांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पिता ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं पिता के जाने के गम में बेटे ने जहर खा लिया। यह पूरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनाबेडा का है।

जानकरी के अनुसार, इस घटना से गांव में शोक की लहर है। युवक के पोस्टमार्टम ने कीटनाशक के सेवन की जानकारी मिली। जिसके बाद आनन- फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। फ़िलहाल पिता ने आत्महत्या क्यों की? इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, वहीँ मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button