छत्तीसगढ़

CG : पढ़ाई से परेशान या जिद का अंजाम? 12 साल के मासूम ने खत्म की जिंदगी

गरियाबंद।   खरीपथरा गांव में 12 साल के एक मासूम बच्चे की दर्दनाक खुदकुशी से पूरा क्षेत्र सदमे में है। पढ़ाई से लगातार दूरी बना रहे सोहन यादव ने स्कूल जाने की बजाय मौत का रास्ता चुन लिया। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

परिजनों के मुताबिक, सोहन स्वभाव से जिद्दी था। जब भी उसे स्कूल भेजने की बात की जाती, वह नाराज हो जाता था। वह 6–7 दिनों में मुश्किल से एक दिन ही स्कूल जाता था। सोमवार को भी माता-पिता ने जब उसे पढ़ाई को लेकर समझाया, तो वह फिर उखड़ गया।

जानकारी के अनुसार, माता-पिता जब गाय चराने खेत की ओर गए हुए थे, तब शाम करीब 4 बजे सोहन ने घर के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बच्चे की मौत की खबर गांव में फैलते ही मातम पसर गया।

Related Articles

Back to top button