छत्तीसगढ़

CG : नाले में डूबकर बुझ गए दो नन्हें चिराग, गांव में पसरा मातम

मुंगेली।  ग्राम चिरौटी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के पास बहने वाले टेसूआ नाले में नहाने गईं दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

मृत बच्चियों की पहचान 6 वर्षीय रबिया जोशी पिता अनूप जोशी (कक्षा पहली) और 7 वर्षीय अंकिता जोशी पिता संजय जोशी (कक्षा दूसरी) के रूप में हुई है। दोनों बच्चियां आपस में चचेरी बहन थीं और गांव की अन्य दो बच्चियों के साथ नहाने गई थीं।

खेलते-खेलते हादसा
गांव के बच्चे अक्सर गर्मी के मौसम में टेसूआ नाले में नहाने और खेलने जाया करते हैं। मंगलवार को भी दोनों बहनें अपने साथियों के साथ वहां पहुंचीं। नाले में नहाते समय पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चली गईं। बाकी दो बच्चियां चीखती-चिल्लाती हुई गांव की ओर दौड़ीं और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी।ग्रामीणों ने जब तक बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर पंचनामा प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीण भी इस हादसे से स्तब्ध हैं और एक ही सवाल कर रहे हैं – अगर बच्चों पर नजर रखी जाती तो क्या यह हादसा टल सकता था?

यह घटना फिर एक बार बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। चिरौटी गांव की गलियों में जो मासूम चेहरे कभी खिलखिलाते थे, अब हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button