
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है। फिलहाल ऊर्जा विभाग से प्रभार सौंपने का आदेश जारी होना बाकी है।
सूत्रों के मुताबिक, नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पद के लिए सीएस अमिताभ जैन सहित कई अफसरों के नाम चर्चा में हैं। जैन का 30 सितंबर को एक्सटेंशन खत्म हो रहा है, जिसके बाद उन्हें बिजली नियामक आयोग का चेयरमैन बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
त्रिपुरा जा रहे हैं हेमंत वर्मा
2021 में छत्तीसगढ़ बिजली विनियामक आयोग के चेयरमैन बने हेमंत वर्मा का कार्यकाल जुलाई 2026 तक था। मगर उन्होंने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद छोड़ने का फैसला लिया है।
- वर्मा का त्रिपुरा बिजली विनियामक आयोग में चयन हो गया है।
- वे 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ से रिलीव हो जाएंगे।
- इसके बाद यह पद खाली हो जाएगा।
संवैधानिक पद, सरकार बदलने से असर नहीं
बिजली विनियामक आयोग का चेयरमैन पद संवैधानिक पद माना जाता है।
- इस पर तैनात व्यक्ति को सरकार बदलने के बाद भी हटाया नहीं जा सकता।
- चेयरमैन का चयन हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी करती है।
- कार्यकाल पांच साल या 65 वर्ष की उम्र तक होता है।