
बलरामपुर। मासूम छात्र की पिटाई करने के मामले में प्रधान पाठक उदय कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है।बता दें कि मामला रामचंद्रपुर ब्लॉक के पलगी प्राथमिक शाला जावाखाड़ी का है, यहां कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले छात्र ने गिनती गिनने में गलती की थी, जिसपर प्रधान पाठक उदय कुमार यादव ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही अब प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।




