
पखांजुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो खूंखार महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें एक गट्टा दलम कमांडर और दूसरी एसीएम स्तर की माओवादी शामिल थी। दोनों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मौके से सुरक्षाबलों ने AK-47 राइफल, पिस्तौल, कारतूस और नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। इसके अलावा अलग कार्रवाई में पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त की।
ढेर हुई महिला नक्सलियों की पहचान
- सुमित्रा उर्फ सुनीता वेलाडी (38 वर्ष), निवासी मडवेली, तहसील अहेरी, जिला गढ़चिरौली। वह गट्टा दलम की कमांडर थी और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
- अब तक 14 मुठभेड़ों, 12 हत्याओं और 3 आगजनी समेत कई अपराधों में शामिल थी।
- ललिता उर्फ लड्डो उर्फ संध्या कोर्सा (34 वर्ष), निवासी नेल्टोला, तहसील पखांजूर, जिला कांकेर (छत्तीसगढ़)। वह गट्टा दलम की एसीएम थी और उस पर 6 लाख रुपये का इनाम था।
- उसके खिलाफ 8 मुठभेड़ों, 4 हत्याओं और 1 आगजनी सहित कई अपराध दर्ज रहे हैं।
बरामद हथियार और सामग्री
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की। इसमें शामिल हैं:
- एक AK-47 राइफल
- एक पिस्तौल
- 37 जिंदा कारतूस
- 2 वॉकी-टॉकी
जंगल से बरामद विस्फोटक
इधर, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखी गई पुरानी विस्फोटक सामग्री पुलिस के हाथ लगी।
- लेकरबोडी जंगल क्षेत्र में तलाशी के दौरान पुलिस को संदिग्ध स्थान मिला।
- निरीक्षण के बाद वहां से बरामद हुआ:
- 5 लीटर का स्टील कैन
- 1.25 किलोग्राम सफेद विस्फोटक पाउडर
- 2.50 किलोग्राम नुकीला लोहे का सिलेंडर
- 4 क्लेमोर
- 8 बिजली के तारों के बंडल
