छत्तीसगढ़

Breaking : रायपुर के IIT छात्र ने AI से बनाए 36 छात्रों के अश्लील वीडियो, संस्थान ने किया निलंबित

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, दरअसल, नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT Raipur) के एक छात्र पर आरोप है कि उसने संस्थान में पढ़ने वाली कई छात्राओं की AI से फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाया है। शिकायत के बाद संस्थान प्रबंधन ने तत्काल आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है।

मोबाइल, लैपटॉप व पेन ड्राइव जब्त 

जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग में तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ सहपाठी छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद संस्थान प्रशासन ने छात्र के कमरे की तलाशी ली और उसके मोबाइल, लैपटॉप व पेन ड्राइव को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गया और तत्काल आरोपी निलंबित कर दिया गया।

जाँच समिति गठित

प्रबंधन ने इस पूरे प्रकरण की तकनीकी और अनुशासनात्मक जांच के लिए एक महिला स्टाफ समिति गठित की है, जो सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी फर्जी कंटेंट बाहर लीक न हो या सोशल मीडिया पर अपलोड न किया गया हो।

संस्थान ने क्या कहा?

IIIT-Raipur के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश व्यास ने कहा कि यह एक गंभीर और संवेदनशील मामला है। शिकायत के बाद ततकाल कार्रवाई की गई है। आरोपी छात्र के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। जांच समिति काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button