छत्तीसगढ़

Breaking : बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, भाजपा नेता की बेरहमी से की हत्या

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, इलमिडी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए भाजपा नेता की हत्या कर दी है। घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। नक्सलियों ने भाजपा एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष सत्यम पुनेम की मुखबिरी के आरोप में बेरहमी से हत्या कर दी।

भाजपा नेता सत्यम पुनेम की हत्या 

सूत्रों के अनुसार, सशस्त्र नक्सलियों का एक समूह देर रात सत्यम पुनेम के घर पहुँचा और उन्हें जबरन बाहर बुलाकर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद नक्सली मौके पर पर्चे फेंककर फरार हो गए, जिनमें पुलिस के लिए चेतावनी और शासन विरोधी संदेश लिखे होने की बात सामने आई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुँचे तथा आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “घटना नक्सलियों द्वारा अंजाम दी गई है, क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

CG Breaking : बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, भाजपा नेता की बेरहमी से की हत्या

Related Articles

Back to top button