
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, भोपालपटनम के उल्लुर इलाके के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए. वहीं 3 जवान घायल बताये जा रहें हैं.बीजापुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, भोपालपटनम के उल्लुर इलाके में जवान सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुए थे. तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इसकी चपेट में आने से डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीदहो गए हैं. वहीं 3 जवान – भरत धीवर, पैकू इंला और मुंदारू राम कवासी घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां वे खतरे से बाहर हैं. इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.