Blog

Breaking : नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में लगाईं आग 

नेपाल : नेपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है. नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट स्थित प्रधानमंत्री ओली के आवास में आग लगा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के घर को भी निशाना बनाया गया है.

नेपाल में भड़के विरोध प्रदर्शन के बीच अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार (9 सितंबर) को नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के घर पर अटैक कर दिया. प्रदर्शनकारी कई मंत्रियों के घर पर भी हमला कर चुके हैं. 

नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे बैन को लेकर प्रदर्शन कर रहे Gen-Z ने पुलिस और सेना पर पत्थरबाजी भी की. प्रदर्शनकारी संसद भवन में भी घुस गए. उन्होंने गेट पर टायर रखकर आग लगा दी. इसके कई वीडियो सामने आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पौडेल के घर को भी नहीं बख्शा. उनके घर में भी आग लगा दी गई है.

Related Articles

Back to top button