
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में भारी बारिश के बीच एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। कल शाम से देवरी पिकनिक स्पॉट पर तीन लोगों के डूबने की सूचना के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एक का शव बरामद कर लिया गया है।
स्थानीय प्रशासन की निगरानी में अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है, वहीं आसपास के स्थानीय मछुआरों और डोंगा चालकों की मदद भी ली जा रही है।
ड्रोन कैमरों से निगरानी
बिलासपुर से SDRF की टीम को भी तैनात किया गया है, जो कुछ ही देर में मौके पर पहुंचने वाली है। प्रशासन ने ड्रोन कैमरों की मदद से पानी की सतह और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि डूबे लोग किस दिशा में बह सकते हैं या कहां फंसे हो सकते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि हर संभव संसाधन झोंके जा रहे हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की गई हैं। रेस्क्यू टीम लगातार संपर्क में है और हर अपडेट पर नजर रखी जा रही है