Blog

Breaking : छत्तीसगढ़ में लाल आतंक को तगड़ा झटका, तीन खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है, बीजापुर में तीन खूंखार नक्सलियों  कुकंती वैंकटैया उर्फ रमेश उर्फ विकास, मोमिलिडला वेंकटराज उर्फ राजू उर्फ चंदू और तोडेम गंगा सोनू उर्फ सोनी ने तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर किया है.बता दें कुकंती वैंकटैया, दक्षिण बस्तर डिवीजन का डिवीसीएम और वरिष्ठ माओवादी नेता रहा है. 36 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा था. वहीं मोमिलिडला वेंकटराज डिवीसीएम और एसीसीएम सदस्य रहा, जो 35 वर्षों से भूमिगत था. तोडेम गंगा सोनू एससीएम सदस्य और जनता सरकार प्रभारी 21 वर्षो से माओवादी संगठन में सक्रीय थी.

Related Articles

Back to top button