Blog

BREAKING: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-स्कॉर्पियो भिड़ंत में 5 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

जांजगीर–चांपा-  जिले से इस वक्त की बड़ी खबर—ग्राम सुकली में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जांजगीर–चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर से अफरा-तफरी मच गई। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग बारात से नवागढ़ लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है—

1. विश्वनाथ देवागन (43 वर्ष)

2. राजेंद्र कश्यप (27 वर्ष)

3. पोमेश्वर जलतारे (33 वर्ष)

4. भूपेंद्र साहू (40 वर्ष)

5. कमलनयन साहू (22 वर्ष)

सभी मृतक सड़क पारा शांति नगर, नवागढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button