छत्तीसगढ़

Big Accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कई लोगों को कुचला, एक ही परिवार के 3 की मौत….सड़क पर बिछ गई लाशें 

Big Accident : एमपी के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को कुचलते हुए एक बिजली के खम्भे से जा टकराई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें से 3 एक ही परिवार के लोग थे। 3 लोग गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ कोठार गांव की हैं। जहां शाम तकरीबन 6 बजे एक स्कार्पियो कार छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। तेज रफ्तार स्कार्पियो जैसे ही गांव के समीप हाइवे में पहुंची उसी दौरान गांव का एक व्यक्ति पानी भरकर साईकिल से सड़क पार कर रहा था। कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और साईकिल सवार व्यक्ति को उड़ाया। इसके बाद उसे कुचलते हुए सड़क किनारे खड़ी बाईक में सवार 3 अन्य लोगों को कुचला, फिर एक बिजली के खम्भे से जा टकराई।

हादसे में राम नरेश साकेत, रंजना साकेत, 12 वर्षीय मासूम रूचि साकेत जो की एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहें हैं और कमलेश सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं, सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर फरार स्कार्पियों चालक की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button