
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पर-आवेश पत्र अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
कब होगी परीक्षा?
आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा इसी महीने के 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जो दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगा। यह इम्तिहान ढाई घंटे का होगा। इस लिखित परीक्षा में 100 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे वही उम्मीदवारों को समय से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
पहचान पत्र के बिना ‘नो एंट्री’
अभ्यर्थियों को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे – वोटर आईडी/ड्रायविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र साथ लाना होगा। बिना प्रमाणित पहचान पत्र के बिना केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएँ।
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- “आरक्षक संवर्ग पदों की लिखित भर्ती परीक्षा (PHQC25) के प्रवेश पत्र” पर क्लिक करें।
- रजिस्टर मोबाईल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा समेत सभी जानकारी सबमिट करें।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे प्रिंट करें।