छत्तीसगढ़

Accident : तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी, हाईवा की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के तोरवा क्षेत्र के पॉवर हाउस चौक में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाईवा CG 10 BP 9348 ने स्कूटी सवार 45 वर्षीय राधेश्याम सिदार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देवरीडीह देवरीखुर्द निवासी राधेश्याम किसी काम से स्कूटी लेकर चौक पहुंचे थे, तभी लाल खदान की ओर से आ रहे अनियंत्रित हाईवा ने उन्हें सीधे चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर तोरवा पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की, लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को मरच्यूरी भिजवाकर सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने की बात कही है, वहीं हाईवा चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है।

आपको बता दें कि पॉवर हाउस चौक लंबे समय से ब्लैक स्पॉट बना हुआ है और भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button