आगामी शिक्षा सत्र को लेकर तैयारी शुरू-बेहतर संकल्पों के साथ शिक्षा गुणवत्ता के लिए अपडेट रहने के लिए दिए ये निर्देश
आरंग। आज शुक्रवार को सृजन सोनकर हायर सेकेण्डरी स्कूल आरंग के शैक्षिक हाल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे ने विकासखंड स्तर पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक संस्था प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया एवं उन्होंने सबका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि नए शिक्षा सत्र का प्रारंभ होने जा रहा है अतः बेहतर संकल्पों के साथ शिक्षा गुणवत्ता के लिए हमें शासन के निर्देशों के अनुरूप अपडेट रहने की जरूरत है, उन्होंने अपना ध्यान मध्यान भोजन योजना एवं स्वच्छता तथा विद्यालय में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर केंद्रित किया तथा कहा कि शाला प्रवेश उत्सव में पालको सहित जनप्रतिनिधियों को अवश्य बुलाए साथ ही स्कूल रिकॉर्ड अपडेट रखना, नवप्रवेशी बच्चों के सर्वे, आंगनबाड़ी केदो के बच्चों की सूची तथा विद्यालय में भवन कक्ष की वर्तमान स्थिति की सूचना देने हुए निर्देशित किया की जर्जर भवनों में किसी भी स्थिति में बच्चों को ना बैठाया जाए। पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तक,गणवेश वितरण, पुस्तकालय प्रबंधन तथा स्कूल के टॉयलेट बाथरूम की स्वच्छता, रंग रोगन, प्रिंट रिच वातावरण, शुद्ध पेयजल एवं मीनू के अनुसार पौष्टिक मध्यान भोजन, न्योता भोजन आदि पर जोर देते हुए कहा कि एससीईआरटी के माध्यम से एफएलएन की ट्रेनिंग दी जा रही है जो शिक्षा गुणवत्ता के लिए बहुत प्रभावित हो सकती है। उन्होंने सभी संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों से अपेक्षा की कि आगामी सत्र में बेहतर कार्य योजना बनाकर बेहतर परिणाम की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने की कहा कि शिक्षा के प्रति छत्तीसगढ़ शासन गंभीर है और हम अपनी नवाचारी गतिविधियों से प्रयास करें कि हमारे बच्चे होनहार एवं स्मार्ट बने तथा सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि विद्यालय का वातावरण इस प्रकार हो की विद्यार्थी प्रसन्नता के साथ स्कूल आए। साथ इस बैठक में व्याख्याता तारकेश्वर साहू संकुलसमन्वयक गण हरीश दीवान , दीपक दुबे ,परमेश्वर चतुर्वेदानी, राजू आडिले, हरिलाल साहू ,अरविंद वैष्णव , लक्की डहरिया आदि की भी उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग