आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़बड़ी खबर

सघन आबादी के बीच खुले परिसर में चल रहे मोटर गैरेज मरम्मत वर्कशॉप को बंद कराने पार्षद के नेतृत्व में मोहल्लेवासियो ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

सघन आबादी के बीच खुले परिसर में चल रहे मोटर गैरेज मरम्मत वर्कशॉप को बंद कराने पार्षद के नेतृत्व में मोहल्लेवासियो ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

नवापारा राजिम :- नवापारा नगर के रायपुर रोड वार्ड क्र.01 में एफसीआई के सामने रहने वाले लोगो ने आवासीय सघन आबादी के मध्य खुले परिसर में चल रहे मोटर गैरेज मरम्मत, वर्कशॉप, डेंटिंग, पेंटिंग व वेल्डिंग कार्य को प्रतिबन्ध लगाने को लेकर वार्ड पार्षद रवि साहू के नेतृत्व में कलेक्टर रायपुर को आवेदन सौंपा हैँ. ज्ञात हो की इससे पहले भी पीड़ित लोगो ने खुले परिसर में में चल रहे मोटर गैरेज व मरम्मत वर्कशॉप को प्रतिबंधित करने को लेकर पिछले एक वर्ष के भीतर गोबरा नवापारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नवापारा थाना प्रभारी, नवापारा तहसीलदार, एसडीएम अभनपुर के प्रसाशनिक अधिकारियो समेत नवापारा पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू व वर्तमान विधायक इंद्रकुमार साहू को भी आवेदन सौंप चुके हैँ लेकिन उन्हें अभी केवल आश्वासन को छोड़ न्याय नहीं मिला हैँ. जिसे लेकर अब यहाँ के निवासी काफ़ी परेशान और व्यथित हैँ और अब इस मामले पर उचित कार्यवाही हेतु न्याय के लिए रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप उन्हें इस समस्या से जल्द निदान की मांग की हैँ. उक्त ज्ञापन में वार्ड पार्षद रवि साहू सहित वहां के रहवासियो ने बताया हैँ कि उक्त मोटर गैरेज, मरम्मत वर्कशॉप मुख्य मार्ग एवं सघन आबादी वाले क्षेत्र के बीच में संचालित हैँ. जिसमें ट्रकों, कारों का डेंटिंग पेंटिंग एवं वेल्डिंग के साथ टायरों का मरम्मत खुले परिसर में किया जा रहा है। मोटर व गैरेज के बाजू में गोबरा बरती जाने का रास्ता है। जिससे मोहल्लेवासी एवं स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। जिसमें गाड़ी ड्राईवर सड़क के किनारे ही सिगरेट, शराब का सेवन एवं गाली-गलौच करते हैं, जिससे मोहल्लेवासियों एवं स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दो बार इन्हें नोटिस दिया जा चुका है एवं तहसीलदार नवापारा के द्वारा पांच बार पेशी बुलाया जा चुका है, किन्तु इनके संचालन में कोई फर्क नहीं पड़ा है। शोरगुल से आसपास बने रिहाइशी मकानों में रहना मुश्किल हो गया है। 24 घंटे गाड़ियों का रिपेरिंग वर्कशॉप होने से आसपास रहने वाले लोग बहुत परेशान रहते हैं एवं पूरा वातावरण वायु पूर्व ध्वनि प्रदूषण की वजह से प्रदूषित हो गया है जिस वजह से श्वांस संबंधित बीमारी होने का डर है. दिनभर आवाज आने की वजह से अशांति का माहौल बना हुआ है।

ऐसे में सभी ने कलेक्टर महोदय से पर्यावरण एवं प्रदूषण विभाग तथा नगर पालिका गोबरा नवापारा को आदेशित कर उक्त गैरेज को बंद कराने की मांग की हैँ. आवेदन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से पार्षद रवि साहू, रविकांत साहू, सतपाल साहू, दिनेश यादव, कैलाश तिवारी, भारत साहू, सूरज मास्टर, अजय ठाकुर, रवि साहू, रतन लाल साहू, प्रशांत शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हैँ.

क्या कहते हैँ पालिका अध्यक्ष मध्यानी

इस मामले में पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहाकि पहले भी सबंधित वर्कशॉप संचालक को नोटिस देकर उन्हें समझाईश दी गई थी. पुनः नये सीएमओ के साथ मिलकर इस मामले के निदान के लिए जो उचित कदम हो सकता हैँ, वह उठाएंगे.

मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कथन

इस मामले पर नवपदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने कहाकि उन्हें अभी इस मामले की जानकारी हुई हैँ, इस मामले पर जानकारी जुटाकर जनहित में जो उचित कार्यवाही होगा करेंगे.

क्या कहते हैँ एसडीएम

वही इस पुरे मामले में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने कहाकि आपके माध्यम से जानकारी मिल रही हैँ, पूरी जानकारी लेकर जो उचित कार्यवाही होगा करेंगे.

Related Articles

Back to top button