देखिए कौन-कौन है जिले के अग्निवीर….भर्ती अभियान के तहत चयनित 10 अग्निवीरों का कलेक्टर ने किया सम्मान
जिले में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के विशेष पहल पर दी गई थी निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शनमहासमुंद 14 मार्च 2024/ अग्निवीर भर्ती अभियान 2023 के तहत जिले में 10 युवाओं का चयन थल सेना के अग्निवीर के रूप में हुआ है। आज कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने चयनित अग्निवीरों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, प्रशिक्षण समन्वयक श्री रेखराज शर्मा, रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र श्री ओमप्रकाश चौधरी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने इस अवसर पर युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आपसे जिले के युवाओं को बहुत उम्मीद है। युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं से कहा कि जिले के महाविद्यालयों और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में जाकर मार्गदर्शन देवें ताकि अन्य युवा भी प्रेरित हो सके। उन्होंने कहा कि जिन गांवों से आप निकलकर सेना में भर्ती हुए है उन गांवों में भी विशेष प्रशिक्षण और सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी तथा स्पोर्टस के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे। ताकि गांव के अन्य युवा भी इस अवसर का लाभ उठा सके और अग्निवीर जैसे कार्यक्रमों में चयनित हो सके।
इस अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह भी दिया गया। चयनित अग्निवीरों में लोकेश कुमार मिर्धा, सुनील, कोहिनुर मिरी, सहिल कुमार, संजय कुमार साहू, हेम कुमार विशाल, राहुल पटेल, लोकेश, सोमेश चक्रधारी एवं कुलेश्वर का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 21 मार्च 2024 तक थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अभी तक 377 युवाओं का पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर के विशेष प्रयास से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विशेष प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कैम्प लगाए गए थे।