राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज दोपहर 12 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय महिला स्व-सहायता समूहों और विभागीय गतिविधियों पर आधारित स्टॉल का अवलोकन करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में 1000 रूपये आएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।
महासमुंद के 3 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। इससे प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये आएंगे। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि स्थानीय शंकराचार्य भवन में दोपहर 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। वही सभी ब्लाक मुख्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। बागबाहरा और बसना में कृषि उपज मंडी, पिथोरा में सांस्कृतिक भवन तथा सरायपाली में टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन अंतर्गत जिले में कुल 3 लाख 26 हजार 330 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमे से पर्यवेक्षक द्वारा 3 लाख 25 हजार 957 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाए उत्साहित :——
महतारी वंदन योजना की राशि से चुनेश्वरी साहू चुकाएंगी अपने मासिक ऋण
महासमुंद की 32 वर्षीय चुनेश्वरी साहू ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली महतारी वंदन योजना अंतर्गत सूची में अपना नाम देखकर खुश है। वो कहती है की ग्रामीण स्तर पर मेरी एक शटर की कपड़े की दुकान है। जिसे ऋण लेकर छोटे व्यवसाय के रुप में प्रारंभ की है। महतारी वंदन योजना की प्रतिमाह मिलने वाली 1000 की राशि से मुझे ऋण चुकाने में सहुलियत होगी। कपड़ा व्यवसाय के साथ ही मैं कंप्यूटर चलाना भी जानती हूं। जिसका उपयोग पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमएपीवाई योजना के तहत लोगो को लाभ दिलाने का प्रयास कर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगो को जोड़कर उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास कर रही हूं। उन्होंने बताया कि बिहान स्व सहायता समूह में जुड़कर हम सामूहिक स्व विकास की दिशा में कार्य कर रहे है साथ ही परिवार और अपने जीवन शैली को मजबूत बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं।
महतारी वंदन योजना के प्रथम किस्त से रमौतीन बाई अपने नातियो की पढ़ाई में संवारेंगी जीवन
विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम कनेकेरा की 55 वर्षीय श्रीमती रमौतीन बाई के पति की मृत्यु 10 वर्ष पहले हो चुकी है। अभी वे अपने बहु बेटे के साथ, नातियों के संगत में अपना जीवन यापन कर रही है। उन्होंने बताया कि पति को खोने के बाद नातियों का सहारा और उनका प्यार ही मेरे जीवन की आस है। मैं उन्हें अच्छी शिक्षा देना चाहती हूं।प्रथम किस्त की राशि से नातियों को पढ़ाने की बात कही। वे कहती है कि मैं भले ही ना पढ़ पाई पर अपने नातियों को पढ़ाना चाहती हूं। उन्होंने बताया कि उनका मकान कच्चा है इस बार मोदी जी की गारंटी में मेरा नाम भी आवास योजना में शामिल है और इसके अलावा मुझे वृद्धा पेंशन भी मिलता है। छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओ को लेकर उन्होंने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।