बसंत पंचमी-आरंग की माँ महामाया देगी माँ महासरस्वती के रूप दर्शन-भव्य आयोजन की तैयारी

आरंग। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी और मंदिरों के शहर आरंग में इस वर्ष 23 जनवरी को बसंत पंचमी का पर्व ऐतिहासिक होने जा रहा है। यहाँ स्थित प्राचीन आदिशक्ति माँ महामाया देवी के मंदिर में इस दिन भव्य उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। मान्यता है कि इस पावन तिथि पर माँ महामाया स्वयं ‘महासरस्वती’ के रूप में भक्तों को आशीर्वाद देती हैं।इस विशेष अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों और विशेष चुनरी से सजाया जा रहा है। शाम ढलते ही पूरा मंदिर प्रांगण दूधिया रोशनी में नहा उठेगा। माँ का श्रृंगार भी विद्या की देवी सरस्वती के स्वरूप में किया जाएगा, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

इस वर्ष का आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि मंदिर के पुजारी की अंतर्मन प्रेरणा के अनुसार श्रद्धा भाव के साथ मंदिर में भव्य राम दरबार सजाया गया है। भक्तिमय माहौल को और भी जीवंत बनाने के लिए स्थानीय जस गीत मंडलियों को आमंत्रित किया गया है, जो माता की महिमा का गुणगान करेंगे। साथ ही शाम 05 बजे से आयोजित इस उत्सव में महाआरती के साथ महाप्रसाद का वितरण होगा एवं श्रद्धालु भक्त गण माता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग



