Blog

आरंग में फन फेयर का भव्य आयोजन-विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी हुए शामिल…

आरंग में फन फेयर का भव्य आयोजन-विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी हुए शामिल…

आरंग।कृष्णा पब्लिक स्कूल, आरंग में शनिवार, 10 जनवरी को “फनफिनिटी फिएस्टा 2026” का भव्य आयोजन किया गया। इस फन फेयर में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।कार्यक्रम के दौरान पालकों एवं बच्चों द्वारा विभिन्न फूड स्टॉल और गेम ज़ोन लगाए गए। फूड स्टॉल में चाट, स्नैक्स सहित खाने-पीने की अनेक स्वादिष्ट वस्तुएँ उपलब्ध रहीं। वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम ज़ोन, फेस पेंटिंग, नेल आर्ट, मेहंदी कॉर्नर तथा श्रीकृष्ण की पोशाक और सजावटी वस्तुओं के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे।इस आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि बच्चों में मार्केटिंग स्किल, बिज़नेस प्लानिंग और ग्राहक प्रबंधन जैसे व्यावहारिक गुणों का विकास करना भी था। बच्चों ने स्टॉल सजावट, मूल्य निर्धारण, बिक्री, प्रचार और ग्राहकों से संवाद जैसे कार्यों के माध्यम से व्यावसायिक कौशल और आत्मनिर्भरता का अनुभव प्राप्त किया।विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा। इस आयोजन ने बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के साथ-साथ अभिभावकों और विद्यालय के बीच आपसी सहयोग को भी सुदृढ़ किया।विद्यालय प्रबंधन ने सभी पालकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं कौशल-विकास आधारित आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button