छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती पर बेलसोंडा में चावल उत्सव का आयोजन

महासमुंद।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के पावन अवसर पर ग्राम बेलसोंडा स्थित शासकीय उचित मूल्य (राशन) दुकान में चावल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाना तथा खाद्य सुरक्षा को सशक्त बनाना रहा।इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गरीब, किसान एवं श्रमिक वर्ग के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।

चावल उत्सव के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को समय पर और पारदर्शी ढंग से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच प्रीत बाई धीवर ने की। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष में आयोजित चावल उत्सव राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे ग्रामीणों को सीधे लाभ मिल रहा है।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंचगण राजेश्वर चंद्राकर, लेनदास कौसरे, भारती ध्रुव, मीना धीवर एवं नमर्दा धीवर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

साथ ही ग्राम पंचायत सचिव नेहा उपाध्याय एवं त्रिभुवन धीवर (सरपंच प्रतिनिधि) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर पंचगणों, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अतिथियों ने राशन वितरण व्यवस्था का अवलोकन किया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।चावल उत्सव का आयोजन सुबह 11 बजे किया गया, जो शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह एवं सकारात्मक माहौल देखने को मिला।