Blog

कोडार जलाशय से रबी फसल हेतु जल प्रदाय में परसट्टी (खार) को शामिल करने की मांग

कोडार जलाशय से रबी फसल हेतु जल प्रदाय में परसट्टी (खार) को शामिल करने की मांग

महासमुंद।कोडार जलाशय से रबी फसल हेतु जल प्रदाय की वर्तमान व्यवस्था में ग्राम परसट्टी (खार) को शामिल नहीं किए जाने पर किसानों में नाराजगी व्याप्त है। इस संबंध में ग्राम पंचायत बरौडाबाजार अंतर्गत ग्राम परसट्टी (खार) के किसानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने जल संसाधन विभाग से लिखित रूप में मांग की है कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम परसट्टी (खार) को जल प्रदाय सूची में सम्मिलित किया जाए।आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान वर्ष क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने के कारण कोडार जलाशय में पर्याप्त जल उपलब्ध है और जलाशय से रबी फसल हेतु सिंचाई का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बंजारी, घोंघाबाहरा, बनसिवनी, कोंदकेरा, सोरिद, चोरभट्टी, नयापारा, परसदा, मुस्की, कांपा, तथा बरौंडा-बाजार सहित अन्य ग्रामों को जल प्रदाय किया जा रहा है, किंतु ग्राम परसट्टी (खार) को इस सूची से बाहर रखा गया है।किसानों का कहना है कि पूर्व में दो अवसरों पर ग्राम परसट्टी (खार) को रबी फसल हेतु सिंचाई जल उपलब्ध कराया गया था, जिससे किसानों ने सफलतापूर्वक फसल ली थी। इस वर्ष भी ग्राम का रकबा सीमित है, फिर भी यदि जल प्रदाय नहीं किया गया तो यहां के किसान रबी फसल से पूरी तरह वंचित हो जाएंगे।ग्रामीणों ने मांग की है कि जहां तक वर्तमान में पानी पहुंचाया जा रहा है, उसके आगे दो नहर माइनर को जोड़ते हुए ग्राम पर सट्टी (खार) तक जल पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा मिल सके और उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।किसानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने जल संसाधन विभाग से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button