Blog

लखौली ओवरब्रिज के पास दुर्घटना- बाइक सवार 2 युवकों की मौत

लखौली ओवरब्रिज के पास दुर्घटना- बाइक सवार 2 युवकों की मौत

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लख़ोली के पास नेशनल हाईवे-53 पर मंगलवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 02 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा लखौली ओवरब्रिज पर देर शाम 07 बजे हुआ, जब बाइक cg 04-4714 में सवार 2 युवक आरंग से रायपुर की ओर जा रहे थे।अनुमान लगाया जा रहा है कि युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया होगा। मृतकों की पहचान संदीप निषाद (18 वर्ष) निवासी बड़गांव (तुमगांव) तथा तिलक निषाद (20 वर्ष) निवासी रायतुम (पटेवा) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरब्रिज पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक घिसटते हुए करीब 50 मीटर दूर जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही आरंग थाना प्रभारी हरीश साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मर्चुरी (शवगृह) भेज दिया है। तथा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।पुलिस के अनुसार बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button