बड़ी खबर-एस आई आर-सी केटेगिरी के 3531 मतदाताओ को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू-देखिये दावा आपत्ति के लिए बनाये गए केंद्रों की सूचि…

आरंग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर छ.ग. का पत्र कमांक/1187/निर्वा./ नि. प/2025 रायपुर दिनांक 11.12.2025 के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण आर्हता तिथि 01. 01.2026 के संबंध में आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के संबंध में आबंटित मतदान केन्द्रों के नो मैपिंग मतदाताओ को जारी नोटिस एवं प्राप्त दावा/आपत्ति की सुनवाई हेतु दायित्व सौंपा गया है। संबंधित अधिकारी दिनांक 23.12. 2025 से दिनांक 22.01.2026 तक नो मैपिंग अर्थात सी केटेगिरी के मतदाताओ को नोटिस जारी कर व प्राप्त दावा आपत्ति का सुनवाई करते हुये दिनांक 14.02.2026 तक निराकरण करेंगें। आरंग SDM अभिलाषा पैकरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 01/01/2026 के तहत आरंग विधानसभा क्षेत्र 52 में कुल 3531 मतदाताओं को सी कैटेगरी में चिन्हाकित किया गया है। दावा आपत्ति की सुनवाई के लिए 09 सुनवाई स्थल का चयन कर विभिन्न अधिकारियो को दायित्व सौपा गया। सी कैटेगरी में चिन्हाकित मतदाता प्राप्त नोटिस के अनुरुप आवश्यक दस्तावेज के साथ उक्त स्थलों पर दावा आपत्ति का निराकारण कर सकते है।उन्होंने बताया कि नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विनोद गुप्ता-आरंग



