सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

आरंग। ग्राम पंचायत गुखेरा में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में बड़े ही गरिमामय और भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अटल चौक पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच श्रीमती रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे दूरदर्शी नेता थे, जिनके विचार देशहित में सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। उनके शासनकाल में स्थापित सुशासन के ऊंचे आदर्श आज भी हमें जनता की सेवा पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करने की प्रेरणा देते हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम पंचायत को आदर्श बना सकते हैं।”इस अवसर पर उपस्थित पंचों ने भी अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक प्रखर वक्ता और जनप्रिय नेता बताया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय राजनीति में शुचिता और विकास की जो नींव अटल जी ने रखी थी, वह आज भी प्रासंगिक है।इस अवसर पर उपसरपंच गंगा घासीराम कुर्रे, पंच गण रेखराज देवांगन,डेविड ढीढी, दीनदयाल कुर्रे, गोवर्धन करकेल, रोहित बघेल, परशु रात्रे, कुशाल देवांगन, दसरू कुर्रे,सनत बघेल,भोला यादव ,ग्राम सचिव एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग



