चार स्तरीय समयमान वेतनमान सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर फिर 03 दिन की हड़ताल

आरंग प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने पूर्व घोषणा के तहत आंदोलन के तृतीय चरण में अपने 11सूत्रीय मांगों को लेकर 29, 30 एवं 31 दिसंबर को तीन दिनों तक “काम बंद कलम बंद” के तहत हड़ताल पर रहते हुए जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। इस दौरान शासकीय कार्यालयों में होने वाली सभी सरकारी कामकाज ठप रहेंगे।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आरंग के प्रवक्ता ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 11सूत्रीय मांगों लेकर फेडरेशन की ओर से मोदी की गारंटी लागू करो अभियान के तहत जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन किया जा रहा है। जो कि राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों से किए गए वादे को अनदेखी किए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन आयोजित है। इस आंदोलन में सभी कर्मचारी अधिकारी एक जुट होकर अपनी अधिकतम सहभागिता देते हुए सामूहिक अवकाश लेकर आगामी 29, 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को जिला स्तर पर आयोजित रैली एवं धरने में शामिल होंगे। जहां ब्लॉक मुख्यालय जिले से दूर है वहां ब्लॉक स्तरीय रैली एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस हेतु प्रदेश के समस्त ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर सामूहिक अवकाश आवेदन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग



