राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान-यहाँ 552 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

आरंग।राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को खौली–कठिया क्षेत्र में पोलियो दवा पिलाने का व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया।आयुष्मान आरोग्य मंदिर खौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत खौली में सरपंच राजेन्द्र टंडन व उपसरपंच मुकेश चंद्राकर तथा कठिया में सरपंच श्रीमती त्रिवेणी रूपेंद्र वर्मा द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान खौली में 380 एवं कठिया में 172, कुल 552 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हुआ, जहां स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों ने बच्चों को दवा पिलाई। इसके बाद घर-घर जाकर तथा सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए बूथों के माध्यम से बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई।इस अवसर पर सीएचओ प्रतिमा बन्दे ने अपने उद्बोधन में कहा कि पोलियो जैसी घातक बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक बच्चे को समय पर दवा पिलाना बेहद जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप्स से वंचित न रहे और अभियान में पूरा सहयोग दें।अभियान को सफल बनाने में आरएचओ ललित कुमार साहू, मितानिन शैलेन्द्र वर्मा, लता वर्मा, राजेश्वरी यादव, नंदनी साहू, ऋतु निर्मलकर, देवकी यादव, उत्तर चंद्राकर, प्रमिला यादव, निर्मला बन्दे सहित जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा। अभियान के प्रति ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।
विनोद गुप्ता-आरंग



