श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के तृतीय वर्षगांठ की तैयारी-आज यहां होगा भजन एवं महाआरती….

आरंग। श्री रामलल्ला के नवीन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के तृतीय वर्षगांठ तिथि के अनुसार दिनांक 31 दिसंबर, 2025 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिव्य एवं भव्य तरीके से मनाया जायेगा l इसी के उपलक्ष्य में अटल विहार कॉलोनी के मां गौरी सेवा समिति एवं भजन मंडली के द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर,2025 से दिनांक 31 दिसंबर,2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जा रही है l जिसका आज पहला दिन था l प्रभात फेरी अटल विहार कॉलोनी अटलेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर लोधी स्कूल के पास श्री शनि देव मंदिर के पास स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में संपन्न हुआ l जहां आज 21 दिसम्बर को शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक भजन एवं महाआरती का आयोजन किया गया है जिसमे सभी राम भक्त भगवान राम के भजन का रसपान करने तथा महाआरती में शामिल होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग




