ए एच पी आवास आवंटन की मांग-इन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

आरंग। शिवसेना के पार्षद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष डा. संदीप जैन से मिलकर ए एच पी आवास आवंटन यथा शीघ्र कराने का आग्रह किया है। पार्षद उमाकांत यादव ने बताया कि दो ब्लाक का आबंटन करने लिए हितग्राहियों से 75 हजार रूपये की राशि नगर पालिका में जमा करवाने के बाद भी आबंटन नही हो पाया है। शिवसेना के पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष से तत्काल आबंटन करवाने की मांग रखी। नगर पालिका अध्यक्ष डा संदीप जैन ने बताया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य की पूर्णता और अनियमितता की शिकायत के निराकरण के बाद आबंटन की प्रक्रिया की जायेगी।
विनोद गुप्ता-आरंग




