छत्तीसगढ़

बस्तर को जनवरी में मिलेगी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौग़ात, विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

रायपुर। महारानी अस्पताल जगदलपुर में निर्माण कार्यों की स्वीकृति को लेकर विधायक किरण देव ने पूछा कि, क्या महारानी अस्पताल, जगदलपुर में एमआरडी एवं हिमोडायलिसिस, पेलिएटिव केयर तथा कैंसर क्लिनिक का निर्माण किया जाना है? यदि हां तो निर्माण हेतु स्वीकृति कब प्रदान की गई? जगदलपुर में कैंसर क्लिनिक और अन्य अस्पताल का निर्माण किया जाना है तो इसकी स्वीकृति कब प्रदान किया गया। इस पर अब तक क्या कार्रवाई की गई?

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब में बताया कि, 12 जून 2025 को इसकी स्वीकृति दिया गया। एम आर डी भवन और कैंसर के लिए भवन की स्वीकृति दिया गया है, जिसमें निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया गया है जिसकी पुनः टेंडर प्रक्रिया जारी है।  जनवरी में उसका भूमि पूजन हो सकेगा।

किरण सिंह देव ने कहा कि, बस्तर को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना सही हैं, लेकिन 6-6 महीने तक टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी तो काम कब शुरू होगा। जिसके जवाब में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, समय पर प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार एमआरडी भवन निर्माण में रू. 411.99 लाख एवं हिमोडायलिसिस, पेलिएटिव केयर तथा कैंसर क्लिनिक निर्माण में रू. 436.82 लाख लगभग व्यय संभावित है।

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जिला खनिज संस्थान न्यास DMFT योजना अंतर्गत निर्माण कार्य, निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग जिला बस्तर द्वारा किया जाना है ,,बस्तर नक्सल मुक्त बन रहा हैं जितने जवान घायल होते है उन्हें एयर लिफ्ट कर के लाया जाता है उनका इलाज वहीं हो पाए इसके लिए अगले महीने जनवरी में भूमिपूजन कर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का काम शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button