NH-353 पर बढ़ा हादसों का खतरा: खरोरा–घोड़ारी मार्ग पर तेज रफ्तार और अंधेरे से असुरक्षा। जनपद उपाध्यक्ष हुलसी जीतेन्द्र चन्द्राकर ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सुरक्षा उपायों की मांग

महासमुंद।
राष्ट्रीय राजमार्ग NH-353 पर खरोरा से घोड़ारी के बीच का मार्ग इन दिनों बढ़ती दुर्घटनाओं और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के कारण खतरे का कारण बनता जा रहा है। जनपद पंचायत महासमुंद के उपाध्यक्ष श्रीमति हुलसी जीतेन्द्र चन्द्राकर ने इस मार्ग पर व्याप्त गंभीर समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग की है।
उपाध्यक्ष चन्द्राकर ने बताया कि इस मार्ग पर वाहनों की अत्यधिक तेज रफ्तार लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। उन्होंने 11 दिसंबर की एक गंभीर घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रातः लगभग 9:30 बजे डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा का काफिला रायपुर से महासमुंद आ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में गौवंश आ गया। इस घटना में सड़क किनारे चल रहे लोग भी बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बाल-बाल बचे। यह घटना इस मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधन की गंभीर कमी को उजागर करती है।
तेज रफ्तार के साथ-साथ, इस मार्ग पर रात्रिकालीन अंधेरा भी दुर्घटनाओं के खतरे को कई गुना बढ़ा रहा है। उपाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद या खराब पड़ी हैं। इसके अलावा सड़क किनारे लगे पेड़ों की बढ़ी हुई डालियां (जंगलिंग) स्ट्रीट लाइट की रोशनी को ढक देती हैं, जिससे सड़क पर पर्याप्त प्रकाश नहीं पहुंच पाता और वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता।
इन परिस्थितियों को गंभीर बताते हुए श्री हुलसी जीतेन्द्र चन्द्राकर ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को लिखे पत्र में मांग की है कि—
बंद एवं खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल चालू कराया जाए
नीचे गिरी व क्षतिग्रस्त लाइटों के स्थान पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं
सड़क किनारे पेड़ों की डालियों की छंटाई कराई जाए ताकि रोशनी बाधित न हो
तेज गति पर नियंत्रण के लिए स्पीड साइनेज, स्पीड ब्रेकर एवं चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं
पुलिस विभाग द्वारा नियमित पेट्रोलिंग एवं स्पीड गन से जांच की व्यवस्था की जाए
ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए
सड़क सुरक्षा से जुड़े आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाए
जनपद उपाध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएगा, जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


