गुरु घासीदास जयंती पर आरंग में मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध-नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर आदेश जारी

आरंग।नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन के निर्देश पर नगर पालिका आरंग के सम्पूर्ण क्षेत्र में गुरू घासीदास जयंती दिनांक 18 दिसंबर 2025 और संत तारण तरण जयंती दिनांक 19 दिसंबर 2025 को मांस-मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।निर्देश के परिपालन में नगर पालिका परिषद की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने गुरू घासीदास जयंती दिनांक 18 दिसंबर 2025 और संत तारण तरण जयंती दिनांक 19 दिसंबर 2025 को आरंग नगर पालिका के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह और समस्त मांस – मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस-मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी।
विनोद गुप्ता-आरंग



