Blog

कलेक्टर से मिले किसान, केशवा जलाशय से पानी देने की मांग

कलेक्टर से मिले किसान, केशवा जलाशय से पानी देने की मांग

खल्लारी/ केशवा नाला जलाशय चरौदा (बांध) के आश्रित ग्राम चरौदा बांध, एम के बाहरा, पड़कीपाली, तेलीबांधा आदि गांवों के किसानों ने कलेक्टर महासमुंद से मिलकर रबी फ़सल हेतु पानी कि मांग कर गुहार लगाई।


किसानो ने बताया कि भारी वर्षा एवं बीमारियो के कारण इस साल क्षेत्र मे धान कि औसत उत्पादन कम हुई है। जिसकी भरपाई रबी फ़सल के धान से किये जाने कि मांग को लेकर क्षेत्र किसान कलेक्टर कार्यालय पहुचे। ग्राम पंचायत चरौदा के सरपंच नारायण सिंह ठाकुर, ओंकारबंद सरपंच दूष्यंत चंद्राकर, एम के बाहरा के पूर्व सरपंच कमलनारायण साहू, ग्राम प्रमुख एम.के.बाहरा देवक राम साहू, ढेलूराम चंद्राकर, दुर्गाप्रसाद दीवान, भागवत दीवान, मीलराम साहू, भुखन लाल पटेल, नीलकंठ पटेल, भेखलाल साहू

नेतराम पटेल, भेखलाल पटेल, देवानंद साहू, सतीश साहू संतराम पटेल, मेवा सिन्हा आदि किसानों ने कलेक्टर महासमुंद से मिलकर अपनी समस्याओ को अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने पानी दिए जाने का आश्वासन दिया। वहीं मुलाक़ात के लिए गये, किसानों ने कलेक्टर महासमुंद का आभार व्यक्त भी किया है।

Related Articles

Back to top button