स्काउट- गाइड द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन-आरंग विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से 162 स्काउट गाइड के बच्चे हुए सम्मिलित

आरंग।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आरंग की ओर से दो दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामलाल चंद्राकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खौली में किया जा रहा है। जिसमें आरंग विकासखंड के विभिन्न स्कूलों से 162 स्काउट गाइड के बच्चे सम्मिलित हुए हैं। यह कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। विकासखंड सचिव एवं शिविर संचालक रोहित वर्मा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन का प्रारंभ आज स्काउट ध्वज शिष्टाचार के साथ प्रारंभ कर , स्काउट के आधार भुत तत्व, उद्देश्य, , सिद्धांत, विधियां ध्वज, चिन्ह , सैल्यूट , खोज चिन्ह, गांठे , आदि विषयों के बारे में जानकारी दिया गया।द्वितीय सत्र में महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए। शिविर ज्वाल कार्यक्रम में स्काउट_ गाइड ने उत्साहपूर्वक मनमोहक सांस्कृतिक एवं देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक , मानसिक, सामाजिक , आध्यात्मिक और बौद्धिक विकास करना है जिससे बालक का सर्वांगीण विकास हो सके जो नई शिक्षा नीति के अनुरूप है। इस शिविर के माध्यम से बच्चों में अनुशासन और सेवा भाव का विकास होगा।

इस कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोपाल वर्मा , ग्राम के प्रतिनिधियों में रामानुज चंद्राकर ,उमेश चंद्राकर ,गयाराम चंद्राकर धनाजिक चंद्राकर , सिद्धार्थ्ह पटाकर विधायक प्रतिनिधि, तेजस्वी चंद्राकर संचालक मंडल में सपना बड़ोनिया, लीना वर्मा , अन्नपूर्णा पाण्डेय, दौलत राम साहू , डॉ बेदलाल साहू , राजू लाल पोर्ते, युवराज मिश्रा, होरीलाल पटेल ,कुमुद देवांगन, अपर्णा तिवारी, विनीता वर्मा, मेनका निषाद, मनहरण लाल यादव, सरिता वैश्य, शामिल हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग



