
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ (Ladki Se Chhed Chhad) की घटना को अंजाम दिया था और वहां से फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घर में अकेला देखकर डोली आरोपी की नीयत
यह पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक नाबालिग लड़की को घर में अकेला पाकर एक आरोपी की नीयत डोल गई, जिसके बाद उसने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद वह फरार हो गया था, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
परिजन के साथ थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, 1 दिसंबर को अपने परिजन के साथ थाने पहुंची नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि 30 नवंबर की सुबह जब वह घर में अकेली थी , तभी खैरी गांव का करन नेताम घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। वहीं जब उसने इसका विरोध किया तो वह वहां से भाग गया। इधर नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की।
आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी और गांव में पूछताछ के बाद आरोपी करन नेताम को खैरी गांव से पकड़ लिया। वहीं जब उससे इस मामले में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी है।




