Blog

महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर की अनूठी पहल: समाज सेवा को नई दिशा

महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर की अनूठी पहल: समाज सेवा को नई दिशा

महासमुंद। जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय और प्रेरणादायक पहल की है। सशक्त नारी समाज सेवी समूह की अध्यक्ष होने के नाते वे 12 मातृशक्ति सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2017 से लगातार जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

समूह द्वारा प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों के दौरान भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समाज में स्वच्छता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया जा रहा है।


आर्थिक सहयोग से बढ़ाया मदद का हाथ

सेवा और सहयोग की इसी भावना के तहत, हुलसी चंद्राकर ने हाल ही में ग्राम बेलसोंडा स्टेशन पारा में रहने वाले अत्यंत गरीब ध्रुव परिवार की सहायता की। परिवार के सदस्य स्वर्गीय नंदू ध्रुव, जिनका स्वास्थ्य लंबे समय से खराब था, उनके आकस्मिक निधन के बाद हुलसी चंद्राकर ने स्वयं उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

उन्होंने परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उनकी यह मानवीय पहल साफ-सफाई अभियान से आगे बढ़कर सामाजिक दायित्वों के व्यापक स्वरूप को दर्शाती है।

इस अवसर पर महिला पंच भारती ध्रुव और बिमला चंद्राकर भी उपस्थित रहीं।

हुलसी चंद्राकर की इस पहल ने समाज में आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और सेवा भाव की मिसाल कायम की है।

Related Articles

Back to top button