सोरम सिंघी गांव के शिक्षक का बेटा बना सहायक संचालक

खल्लारी/ परिश्रम संघर्ष दृढ़ संकल्प कि मिशाल पेश करते हुये खल्लारी क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम सोरम सिंघी के पेशे से शिक्षक डी.एल.बरिहा का बेटा तुकेश कुमार बरिहा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की कठिनतम परिक्षा में सफलता प्राप्त कर गाव, क्षेत्र, समाज का नाम रोशन किया है।
बात दें की उक्त होनहार युवा जिला गरियाबंद के मैनपुर स्थित प्राथमिक शाला से शिक्षा प्रारम्भ कर देश के प्रतिष्ठित उत्कल विश्वविद्यालय भुनेश्वर उड़ीसा तक का सफर तय करने वाले तुकेश कुमार बरिहा 11 वर्ष की आयु में ही माता पिता और अपने लगन के बल फर प्रथम प्रयास में ही यह मुकाम हासिल किया। जब उन्हें सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग का पद का मिलने की जानकारी गांव को हुई तो गांव व पुरे खल्लारी क्षेत्र में हर्ष का माहौल बन गया। तुकेश बरिहा ने बताया कि उन्होंने कुल 627.5 अंक अर्जित कर पद तक पहुंचा और इसमें माता, पिता सहित पुर परिवार का खुब सारा आशीर्वाद मिला।

