छत्तीसगढ़

CG : पुलिस वाले की नौकरानी ही निकली चोर, पति के साथ मिलकर घर में की लाखों की चोरी

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिसकर्मी के घर हुई चोरी (Police Wale Ke Ghar Par Chori) का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चोर कोई और नहीं बल्कि उसी के घर में काम करने वाली नौकरानी ही निकली,, जिसने अपने पति के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिसवाले की नौकरानी ने ही उसके घर में डाका डाल दिया। नौकरानी ने अपने पति के साथ मिलकर सोने-चांदी के गहने के साथ ही नगद पर भी हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के गहने और नगद बरामद कर लिया है।

29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच हुई चोरी

दरअसल, पीड़ित राकेश चौधरी ने 16 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह छावनी थानें में कॉस्टेबल के पद पर पदस्थ है और सेक्टर 2 में रहता है। 29 अक्टूबर को उन्होंने अलमारी में सोने-चांदी के गहने रखे थे, लेकिन जब 15 नवंबर को शादी समारोह में जाने के लिए अलमारी खोला तो लगभग 8 लाख के गहने के साथ ही 51 हजार नगदी भी गायब मिली।

चोरी के गहने और नगद बरामद

शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु की और शक के आधार पर घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू को पकड़ा और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। उसने बताया कि 29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच उसने चोरी की थी और गहने को अपने पति को छिपाने के लिए दे दिए थे। ऐसे में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की दो चैन, 4 झुमका, 4 बाली-टॉप्स, एक लटकन, एक मंगलसूत्र, 1 बाली , चांदी की पायल और 51 हजार 600 रुपए नगद बरामद किया|

Related Articles

Back to top button