बड़ी उपलब्धि-गाँव की बेटी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हासिल किया 64वां रैंक-इस पद पर मिली नियुक्ति….

आरंग। आरंग शहर से लगे ग्राम भिलाई के किसान की बेटी लक्ष्मी चंद्राकर को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 64वां रैंक मिला है। किसान पुत्री के CGPSC में सफलता मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।दूसरे प्रयास में उसने यह रैंक हासिल कर लिया और राज्य कर निरीक्षक के रूप में नियुक्ति हुई है।पेशे से कृषक भिलाई निवासी प्रेमजीत लाल चंद्राकर तथा गृहणी पुष्पा चंद्राकर की सुपुत्री शुरू से ही पढ़ाई में तेज रही है और 10 में 94 प्रतिशत और 12 वी में 91 प्रतिशत हासिल ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल की थी।
CGPSC में 64 वाँ रैंक के साथ राज्य कर निरीक्षक के रूप नियुक्ति प्राप्त की है। परिणाम आने के बाद घर परिवार और गाँव में ख़ुशी का माहौल बना रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग


