Blog

एकात्म परिसर में आतिशबाज़ी, बिहार चुनाव में NDA की जीत का जश्न, राजीव भवन में सन्नाटा…

 रायपुर : बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत पर सीएम विष्णु देव साय और सरकार के मंत्रियों ने खुशी जताई है। कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले सीएम और मंत्रियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है।

वहीं भाजपा नेताओं ने एकात्म परिसर में आतिशबाज़ी , ढोल की थाप पर जश्न मनाया। बता दें कि बिहार चुनावों में दो डिप्टी सीएम, सांसद, विधायकों समेत दर्जनों पदाधिकारी बिहार के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार और बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा,शहर अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर,का प्रवक्ता अमित चिमनानी,उज्ज्वल दीपक, जिला महामंत्री अमित मेशरी,गुंजन प्रजापति, संजू नारायण सिंह ठाकुर सहित महिला नेत्रियां मौजूद रहीं। सबने लड्डूओं से एक दूसरे का मुंह मीठा किया।

राजीव भवन में सन्नाटा

Raipur City News : वहीं पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन में सन्नाटा रहा। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला ने शहर से बाहर से वीडियो मैसेज में इन नतीजों पर कहा कि चुनाव आयोग ने सत्तापक्ष से मिलकर चुनाव लड़ा। मॉडल कोड के बावजूद महिलाओं को 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर मतदाताओं को अपने पक्ष में किया गया। बिहार में एस‌आईआर से लाखों वोट काटे ग‌ए। बिहार चुनाव के नतीजे लोकतंत्र की हत्या जैसा है।

Related Articles

Back to top button